मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मंगलवार को निगम के सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को गलब्स व मॉस्क वितरित किये
सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मंगलवार को नगर निगम परिसर में निगम के सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को गलब्स व मॉस्क वितरित किये। उन्हेांने कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से आवश्यक निर्देश भी दिए।
मेयर ने कहा कि कर्मचारी लोगों को बताएं कि उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है, बस अपने बचाव पर ध्यान देना है। नगरायुक्त ने सफाई कर्मचारियों विशेषकर सीवर तथा नालों की सफाई करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे बिना गलब्स और मास्क के सीवर में न उतरें। इस अवसर पर नगर स्वास्थ अधिकारी डा. एके त्रिपाठी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।