वर्ष पुराने बालमखीरा व बरगद के पेड़ को उप जिलाधिकारी प्रशासन की देखरेख में कंपनी बाग में लगा दिया

सहारनपुर। कलक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय के बाहर लगे सैंकड़ों वर्ष पुराने बालमखीरा व बरगद के पेड़ को उप जिलाधिकारी प्रशासन की देखरेख में शुक्रवार को कंपनी बाग में लगा दिया गया। इस मौके पर उद्यान विभाग व वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।



कलक्ट्रेट में निर्वाचन कार्यालय के बाहर सैंकड़ों वर्ष पुराना बालमखीरा व बरगद का एक पेड़ था। विकास कार्यों में बाधक होने के कारण मंडलायुक्त संजय कुमार के सुझाव पर जिलाधिकारी ने उक्त वृक्ष को यहां से हटाकर कंपनी बाग में स्थानांतरित करने के लिए आदेशित किया था। उनके आदेश पर गुरुवार को इस वृक्ष को जड़ से निकाला गया था। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह ने क्षेत्रीय वनाधिकारी सहारनपुर विजय कुमार एवं एनएचएआई के सहयोग से उक्त वृक्ष को क्रेन के माध्यम से एक बड़े ट्रक में लादकर कंपनी बाग स्थानांतरित कराया गया। अधिकारियों ने उक्त बालम खीरा एवं बरगद युग्म का नाम शतायु रखा। सभी ने वृक्ष के फलने फूलने एवं से सहस्त्रायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं आयुक्त संजय कुमार ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया तथा उक्त वृक्ष के पल्लवित होने की आशा करते हुए वृक्ष की लंबी आयु की कामना की।